थाना भालूमाड़ा पुलिस ने मजिस्ट्रेट के निवास पर पत्थराव कर हमला करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलखो के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मात्र 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 25.10.2025 को फरियादी अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता कुलदीप सिंह छाबड़ा (उम्र 39 वर्ष), निवासी डी/03 ऑफिसर कॉलोनी, एसईसीएल भालूमाड़ा, जो न्यायिक दंडाधिकारी कोतमा हैं, द्वारा थाना भालूमाड़ा में लिखित शिकायत दी गई कि रात्रि लगभग 12:30 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके निवास में पत्थराव कर तोड़फोड़ की, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, तथा बंगले की बाउंड्री एवं लाइट्स को क्षतिग्रस्त किया।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 468/2025, धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों का पता लगाकर 24 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
1️⃣ प्रियांशु उर्फ जेगुवार सिंह पिता मनोज सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 17, हालो ब्लॉक, भालूमाड़ा
2️⃣ देवेन्द्र केवट उर्फ सोनू पिता रामवनवास केवट (उम्र 23 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 16, भालूमाड़ा
3️⃣ मनिकेश सिंह उर्फ पुत्तन पिता नागेन्द्र सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी दफाई क्रमांक 02, क्वार्टर एम/25, भालूमाड़ा
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस द्वारा विधिवत रूप से जप्त किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में प्रस्तुत किया जा रहा है।
—
अहम भूमिका
थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलखो,
सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति, कमल किशोर चंदौल, रविशंकर गुप्ता,
आरक्षक देवेन्द्र तिवारी (आर.294), रविन्द्र मौर्य (आर.579), अभिषेक राजपूत (आर.314), देवेन्द्र सिंह (आर.363) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



