भगवान श्री सहस्त्रबाहु जन्मोत्सव कार्यक्रम आज
गाडरवारा। कलचुरी कलार समाज के आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की जयंती कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हमारे आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु जी का जन्मोत्सव बनाया जाता है। इसी क्रम आज 28 अक्टूबर को भगवान श्री की जन्मोत्सव स्थानीय स्तर पर बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें प्रातः भगवान् सहस्त्रबाहु जी की पूजन विभिन्न स्थानों पर होगी जिसमें 9.30 रेल्वे स्टेशन,10.00झंडा चौक,10.30 भगवान् सहस्त्रबाहु चौक बोदरी नाका, साथ ही 11 बजे से शासकीय सिविल अस्पताल में व्हीलचेयर एवं औषधि भेंट का कार्यक्रम रहेगा। साथ ही प्रतिभा सम्मान एवं मिलन समारोह शाम 6 बजे सुखदेव भवन में रहेगा। इस अवसर पर समस्त कलचुरी कलार समाज के बंधुओं की उपस्थिति की अपील अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने की है।
