तपोवन विद्यालय में तहसील विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
गाडरवारा । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्रीमति संतोषी वासनिक के मार्गदर्शन में तपोवन विद्यालय गाडरवारा में नालसा जाग्रति योजना (न्याय जागरूकता के लिये जमीनी स्तर एवं पारदर्शिता पहल) विषय पर न्यायाधीश यश शर्मा, जे.एम.एफ.सी. गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में यश शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश गाडरवारा द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को उनकी अधिकारो से परिचित करवाते हुये विद्यार्थियों को बताया कि कानूनी सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है इसके साथ ही विद्यार्थियों को डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा से जुडे अहम बिंदुओं के बारे में जागरूक किया गया तथा मोबाईल से संबंधित छोटे-छोटे अपराधों जैसे अश्लील वीडियो. मैसेज, टिप्पणीयां न करने की एवं सायबर क्राइम जैसे फर्जी कॉल, या मैसेज में आई.ओ.टी.पी.से बचने की सलाह दी गई । साथ ही यह भी बताया कि मोटरयान का प्रयोग करते समय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वाहन का बीमा अवश्य हो तथा वाहन चलाने के लिए ड्राईविंग लाइसेंस भी हो क्योकि यह कानूनी अपराध के साथ सामाजिक अपराध भी है । इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को बेड टच-गुड टच की जानकारी व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विधिक प्रावधानों के साथ ही विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों के विकास तथा समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की इस शिविर के माध्यम से प्राप्त ज्ञान को अपने तक सीमित न रखकर कम से कम 5 जरूरतमंद व्यक्तियों को जरूर बताये । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में न्यायाधीश जी स्वागत विद्यालय के संस्थापक एन.के. उदेनिया ने किया एवं आभार कोमल गोस्वामी प्राचार्य द्वारा किया गया । उक्त शिविर में विद्यालय से राजीव शर्मा, केशवराव जादव, रघुवीर बाथरे, श्रीमति सीमा यादव शिक्षक, कार्यालयीन लिपिक श्रीमति शिखा सोनी एवं पी.एल.व्ही. शेख रहीम, अखिलेश सोनी ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया रही ।
