कैबिनेट मंत्री ने उदय प्रताप ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

इस न्यूज़ को शेयर करे

कैबिनेट मंत्री ने उदय प्रताप ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण

गाडरवारा । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नांदनेर में ग्राम पंचायत कार्यालय का लोकार्पण स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद उन्होंने ग्राम बनखेड़ी (छोटी) में जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यकर्ताओं एवं ग्राम वासियों से चर्चा की । ग्राम पंचायत कार्यालय का लोकार्पण और खेल मैदान का भूमि पूजन के पूर्व भारत माता और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं। भाजपा सरकार हर वर्ग की चिंता करती है और सरकार की जनहितकारी योजनाएं जनता को लाभान्वित कर रही हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश पाठक, श्रीमती साधना स्थापक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऋचा स्थापक,योगेश कौरव, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा,दिग्विजय सिंह राजपूत, राजेश पटेल,सुरेश मामोलिया,नरेश कौरव, समाजसेवी राजेश माहेश्वरी, किसान जिला मोर्चा अध्यक्ष मोहरकांत गुर्जर, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष राव संदीप सिंह, कीरत गुर्जर सहित जिला भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *