सरपंच सचिव,के मिलीभगत से सीसी रोड निर्माण में अनियमितता स्कूल मरमत का कार्य चल रहा कछुआ से भी धीमी
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया -14 दिसम्बर ग्राम पंचायत बिरहुलिया में हो रहा सीसीरोड निर्माण में भारी अनियमितता देखने को मिला,आपको बता दे लगभग एक साल पुराना सीमेंट मरदरी गौशाला के गोदाम में रखवाया गया था और हमारे बार बार खबर प्रकाशित के बाद सीईओ के निर्देशों से सीमेंट को हटवाया गया था अभी हाल ही में सीसी रोड निर्माण में बिरहुलिया में लगाया है ।
पुराना सीमेंट का पकड़ कैसे मजबूत होगा।

सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार कुछ लोग इसका विरोध भी किए थे रोड निर्माण का काम चालू कर दिया गया था इसमें सरपंच अभिराम सिंह,द्वारा कराया जा रहा है,जैसे ही पता चला पुराना सीमेंट को अफरातफरी में सचिव सरपंच, द्वारा हटवाकर नया सीमेंट मंगवाकर लीपा पोती कर दिया।
एक साल से पड़ा सीमेंट का बोरी
नया सीमेंट 25- 11- 25 का सीमेंट का बोरी

ऐसा कोई इस्टीमेट नहीं होने के बावजूद रखड़ का उपयोग करवाया जा रहा है।
उपयोग किया जा रहा रखड़ का फोटो

अब आप ही बताए पुराने समय में जिस रोड का निर्माण करवाया जाता था जो कई पंचवर्षी तक चलता था अब एक साल में ही दम तोड़ देता है इसका वजह है भ्रष्टाचारी, सब अपना जेब भरने में लगे है।
सीसी रोड निर्माण में रोड ऊबड़,खाबड़, होने के कारण और रोड के एक तरफ नीचा, तो दूसरी ओर ऊंचा है ऐसे स्थिति में रोड के कटाई करवाकर निर्माण करवाना चाहिए था लेकिन रोड बनवाने की इतनी जल्दी है कि ऐसा करना संभव नही नजर अंदाज कर दिया गया।
इन सब को लेकर सरपंच अभिराम सिंह से बात करने की कोशिश किए गया तो सरपंच छुट्टी में हु कहकर पलड़ा झाड़ लिया, वही जब स्थानीय लोगों से रखड़ लगाने का उपयोग पूंछा गया,जिसमें जानकारी निकल कर आया सरपंच द्वारा गिरवाया गया है।
बड़ा सवाल
क्या इंजीनियर के अनुपस्थित में ए कार्य किया जाता हैं या इनके मिलीभगत में कार्य को अंजाम दिया जाता है।
जनपद सदस्य संतराम सिंह भी इस कार्य से नाराजगी जताया पंचायत के कार्यों की स्थिति इतना गंभीर है कि जनपद सदस्य संतराम सिंह के कई प्रयास के बाद स्कूल के मरमत के लिए बजट स्वीकार हुआ था बीतने को कई महीने समाप्त होने वाला है ओ भी चींटी के चला चल रहा मासूम बच्चे पेड़ के नीचे,मैदान,पास के घर, में बैठने को मजबूर, पंचायत में बजट का बंदर बांट किया जाता है और विकास कार्य शून्य,


स्कूल मरमत उपयोग करवा रहे रेत मिट्टी जायदा रेत कम लगता है ।

बड़ा सवाल
जब काम ऐसे ही होगा तो इंजिनियर का क्या काम इस बात से यह प्रतीत होता है की आज तक लगता है स्कूल में इंजीनियर का कभी विजिट नहीं हुआ ।
देखना ए है इस खबर से दिन प्रतिदिन ऐक्शन मोड में दिखने वाले जिला पंचायत सीईओ क्या कुछ करते है।
निष्कर्ष – सीसी रोड निर्माण ग्राम के विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है वहीं नौनिहाल बच्चे भविष्य में इन्हीं स्कूलों से निकल कर गांव, जिला, राज्य, और देश का बड़ा नाम करते है।
