बाबा फरीद पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने नेपाल में जीत का परचम लहराया,
-इंटरनेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट जीता–
फरीदकोट (अलेक्जेंडर डिसूजा): बाबा फरीद पब्लिक स्कूल फरीदकोट के स्टूडेंट्स ने स्पोर्ट्स के फील्ड में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है, जिससे स्कूल और इलाके का नाम रोशन हुआ है। स्कूल की टीम ने नेपाल के खूबसूरत शहर पोखरा में ‘यूथ एंड रूरल स्पोर्ट्स एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
कठिन मुकाबलों में दिखाया अपना दम
इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों की मजबूत टीमों ने हिस्सा लिया। बाबा फरीद स्कूल के प्लेयर्स ने अपनी टेक्निक और बेहतरीन कोऑर्डिनेशन की वजह से विरोधी टीमों को पछाड़कर फाइनल मैच जीत लिया। इस जीत का क्रेडिट टीम के कोच और टीचर एस. अमृतपाल सिंह की काबिल लीडरशिप और कड़ी मेहनत को जाता है।
मैनेजमेंट ने प्लेयर्स को सम्मानित किया:
स्कूल लौटने पर जीतने वाले प्लेयर्स और कोच का मैनेजमेंट ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मैनेजमेंट ने खुशी शेयर करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हमारे इंस्टीट्यूशन को इंटरनेशनल लेवल पर चमकाया है। हम दुआ करते हैं कि बाबा फरीद जी की रहमत हमेशा इन बच्चों के सिर पर बनी रहे और ये स्टूडेंट्स दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की करते रहें।
स्कूल मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को भविष्य में भी ऐसी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ में और ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट किया।

