गोपालपुर शिवनी नदी बाढ़ में फंसे 65 छात्र-छात्राएं

इस न्यूज़ को शेयर करे

गोपालपुर शिवनी नदी बाढ़ में फंसे 65 छात्र-छात्राएं

प्रभारी प्रिंसिपल चैनसिंह मरावी के द्वारा 50 किलोमीटर दूरी बस बुकिंग कर बाढ़ में फंसे 65 छात्र छात्राओं को सुरक्षित पहुंचाये घर*

कमलेश पाठक बजाग –

बजाग -शिक्षक अपने कार्यों को लेकर आए दिन विवाद के चलते घिरे रहते हैं लेकिन यहां एक प्रभारी प्रिंसिपल के द्वारा बहुत बड़ी जिम्मेदारी और दरियादिली देखने को मिला है ।

डिंडोरी जिला के विकासखंड करंजिया के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर का मामला है यहां प्रभारी प्रिंसिपल चैनसिंह मरावी के द्वारा एक शिक्षक ही नही बल्कि पालक बनके लगभग 50 किलोमीटर दूरी तय करके बस से सभी बच्चों को अपने -अपने घर तक सुरक्षित पहुचाने का कार्य किया गया है हायर सेकेंड्री स्कूल गोपालपुर के बालक बालिकाओं को प्रभारी प्राचार्य चैन सिंह मरावी एवं पुलिस चौंकी प्रभारी प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा 65 छात्र छात्राओं को सिवनी नदी पुलिया डायवर्सन बाढ से छतिग्रस्त होने के कारण बस के द्वारा गोपालपुर से रुसा होते हुए गोरखपुर से सैलवार से झनकी करोंदी, भवनीटोला बहापुर , खम्हारकुदरा से सहजना तक सभी छात्र छात्राओं को संस्था के स्टाप के सहयोग से घर पहुंचाया गया लगातार तीन दिन से बारिश होने से सिवनी नदी उफान पर

पत्रकार की प्रतिक्रिया-
प्राचार्य की अच्छी पहल देखने को मिला बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी आने जाने हेतु ध्यान रखा गया शिक्षकों को सीखना चाहिए कि विद्यालय के अलावा भी बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि विद्यालय आने के बाद घर सुरक्षित पहुंच रहे या नहीं


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे टच न करें
मुझे टच न करें We will respond as soon as possible