हजारों की संख्या में समाज शामिल होगा आदिवासी दिवस पर,प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट
उमरिया – विश्व आदिवासी दिवस कल शुक्रवार को सभी आदिवासी समुदायों की मौजूदगी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है।
इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता कर कोयतुर गोंडवाना महासभा के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह धुर्वे ने दी है।

इस मौके पर इंजी विजय कुमार कोल,जयकरण सिंह कुलेश (जिला अध्यक्ष-आदिवासी धुलिया समाज विकास समिति),विजय कुमार पटेल,दलबीर सिंह टेकाम,कमल सिंह धुर्वे,करन सिंह मार्को मौजूद रहे।विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 1994 में अंतरराष्ट्रीय आदिवासी वर्ष घोषित किया था,तभी से आदिवासी समाज 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में मनाता आ रहा है।
प्रेस वार्ता में इंजी विजय कोल ने बताया कि आदिवासी दिवस पर समाज के लोग सामुदायिक भवन से शांति के साथ जुलूस निकालकर गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी और संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा व रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा,तदुपरांत कलेक्टर को समाज की सुरक्षा व संवर्धन के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
