Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_39199b3f07fae12e732f713dc214ac4c.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_39199b3f07fae12e732f713dc214ac4c.txt on line 12
हायर सेकेंडरी स्कूल केशवाही में शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन – YES NEWS

हायर सेकेंडरी स्कूल केशवाही में शिक्षक दिवस का किया गया आयोजन

हायर सेकेंडरी स्कूल केशवाही में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।

शहडोल 5 सितंबर 2024 यस न्यूज़ टीम

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल केशवाही जिला शहडोल मध्य प्रदेश में दोपहर को दो बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम के अध्यक्षता रिटायर्ड डॉक्टर ओ. एन. त्रिपाठी केशवाही के द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि बरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सरपंच केशवाही चेतराम शर्मा को बनाया गया, विशिष्ट अतिथि — हायर सेकेंडरी स्कूल केशवाही के प्रभारी प्राचार्य अनिल सोनी, कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, को बनाया गया। मंचासीन अतिथियों में – अमर सिंह दोहरे, ओमारनाथ अग्निहोत्री, चित्र नयन रजक, श्री मति शोभा बाजरे, श्री मति चंदन प्रभा सिंह, श्री मति संगीता मिश्रा, श्री मति सुनीता पांडे, श्री मति शशि ढीमर, चंचल पाण्डे, मयंक सिंह, सुरेश सोनी, सचिव सुरेश कुमार भट्ट, रामनारायण गौतम , योगेश समदरिया ,पत्रकार मोहम्मद इस्लाम आदि लोगों को मंचासीन किया गया। समस्त अतिथियों को माल्यार्पण कर, तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र का आरती वंदन कर तथा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल के बच्चियों के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कन्या माध्यमिक विद्यालय केशवाही के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह के द्वारा उद्बोधन में कहा गया ,भूतपूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था, वह बहुत ही ईमानदार तथा कर्तव्य निष्ठ इंसान थे। उन्हीं के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शिक्षक दिवस पूरे भारत में मनाया जाता है। हायर सेकेंडरी स्कूल केशवाही के प्रभारी प्राचार्य अनिल सोनी के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया , इस शिक्षक दिवस पर हम सभी को शिक्षक और शिष्य के विषय में जानकारी होनी चाहिए,विस्तार से कहा गया और यह भी कहा की जो छात्र-छात्राएं हमारे स्कूल से पढ़कर बड़े पद को प्राप्त करते हैं तो हम शिक्षकों का सीना गर्व से फूल जाता है, क्योंकि वह छात्र हमारे स्कूल में पढ़कर, उसकी व्यक्तिगत पढ़ाई पर ही सफलता प्राप्त हुई है , हम तो सिर्फ मार्गदर्शक हैं ,उन्होंने यह भी कहा की मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला शहडोल के अध्यक्ष हैं यदि किसी व्यक्ति को कोई अधिकारी कर्मचारी नाजायज तरीके से सताता है तो उसकी शिकायत मानवाधिकार में किया जा सकता है । मुख्य अतिथि चेतराम शर्मा ने उपस्थित समस्त शिक्षकों छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित की , तथा अपने उद्बोधन में सभी से कहा यदि हर व्यक्ति को ये तीन बातें याद रखना चाहिए, यदि तीन बातें याद रहा,तो उससे जिंदगी में कभी भी कोई गलती नहीं हो सकती, (1) हम कौन हैं (2) हम कहां पर हैं (3) हमें क्या करना चाहिए। अन्त में पुन:सभी को शिक्षक दिवस की शुभ कामनाएं दी।
मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अनिल सोनी को, कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह को मानवाधिकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र अतिथियों के माध्यम से प्रदाय करवाया गया।

इस अवसर पर समस्त अतिथियों स्टाफ के समस्त शिक्षक गण ग्राम के वरिष्ठ जन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही है अंत में समस्त अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *