कांग्रेस नेता अभिनव ढिमोले के प्रदेश कांग्रेस सचिव बनने पर युवाओं में काफी उत्साह, दी जा रही बधाई
गाडरवारा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के जुझारू एवं सक्रिय कांग्रेस नेता अभिनव ढिमोले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव मनोनीत किया है ।
कांग्रेस नेता अभिनव ढिमोले के प्रदेश कांग्रेस सचिव बनने पर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है । कांग्रेस में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है । इस नियुक्ति पर क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी बधाइयां देकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताया है ।