भदोही:पुरानी रंजिश को लेकर लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार

इस न्यूज़ को शेयर करे

*जनपद भदोही*
दिनांक-15.12.2024
*◆थाना भदोही पुलिस टीम को मिली कामयाबी*
*◆पुरानी रंजिश को लेकर लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर एक व्यक्ति को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार*
*◆हमले में प्रयुक्त आला जुर्म पेचकस नुमा नुकीला लोहे का छड़ बरामद*
*◆शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास*

दिनांक 13.11.2024 को सायं थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती मर्यादपट्टी में पुरानी रंजिश को लेकर तीन आरोपियों आकिब, साजिद व छोटू पुत्रगण अब्बास निवासीगण मर्यादपट्टी थाना व जनपद भदोही द्वारा अपने पड़ोसी नुरुलेन आलम को लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल मजरुब को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है। घटना के संबंध में मजरुब के पुत्र तबरेज आलम से प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-237/2024 धारा-109, 352 बी.एन.एस का अभियोग पंजीकृत करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास सहित अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक द्वारा जानलेवा हमले में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक 15.11.2024 को स्थानीय पुलिस द्वारा लोहे के नुकीले छड़ से हमला कर घायल करने की घटना में शामिल आरोपी छोटू पुत्र अब्बास निवासी नई बस्ती मर्याद पट्टी थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष को ग्राम परसीपुर के पास से गिरफ्तार करते हुए कब्जे से हमले में प्रयुक्त आला जुर्म पेचकस नुमा लोहे का नुकीला छड़ बरामद कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित मा0 न्यायालय किया गया। शेष दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *