यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर विशेष ग्राम सभा का आयोजन खेरवाखुर्द पंचायत सभागार में किया गया ।
इस अवसर पर सरपंच अनुराग सोनी,सचिव सरोज रौतेल,और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
ग्राम सभा में महत्वीपूर्ण नशा मुक्ति शपथ दिलवाई गई साथ ही ग्रामीणों जनप्रतिनिधि ने अपने अपने प्रस्ताव रखे उपस्थित रहे। भगवान विरसा मुंडा के काव्य गाथा के बारे में जानकारी दिया गया।
रामप्रसाद बैगा, गोरा बैगा, प्रमोद बैगा नन्नू बैगा, रामचरण बैगा, मोहन बैगा, अमृत लाल बैगा, पूलचंद्र बैगा,जारु बैगा, बहादुर बैगा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।