धान उपार्जन केंद्र छांदा में प्रथम किसान का फूलमाला से किया गया स्वागत
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले मे धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ हो गया है ।
करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति छांदा में बनाये गये उपार्जन केन्द्र में सहायक आयुक्त सहकारिता अभय सिंह ने धान उपार्जन के लिए आये पहले किसान का फूल मालाओ से स्वागत किया गया।
जिले में धान उपार्जन के लिए 36 उपार्जन केंद्र बनाये गये है । धान उपार्जन के लिए 6440 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है ।