उत्थान समिति ने किया छात्रों का सम्मान
म प्र.जन अभियान परिषदवि.ख बिछिया जिला मंडला
संवाददाता अभिलाषा पटेल

मंडला जिला समंवयक राजेंद्र चौधरी एवं वि.ख समन्वयक कीर्ति कुरील जी के मार्ग दर्शन में सामाजिक उत्थान समिति सेक्टर01 आमा डोंगरी द्वारा प्राथमिक शाला आमाडोंगरी में छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम प्रारंभिक एवं द्वीप प्रज्वलन ग्राम पटेल श्रीमान दुलीचंद भांवरे जी के कर कमलों से किया गया सभी सम्मानीय अतिथियोंको गमछा एवं छात्रों को शील्ड से पुरूस्कार किया गया
पवन पटेल जी नरेंद सिंगौर शिक्षक मुकेश भांवरे राजकुमार भांवरे पप्पू मसराम रामभरोस झरिया जन शिक्षक रूपेश पटेल एव कुशराम जी c̤m̤c̤l̤d̤p̤ s̤t̤ṳd̤e̤n̤t̤s̤ नरबदे भांवरे शिवम भांवरे निकिता भांवरे समिति दादू लाल नंदा संतोष नंदा मनीष नंदा गणेश भांवरे दिवेश झरिया ग्राम की मातृशक्ति व छात्रों का विशेष सहयोग रहा जिसमें अनिल हरदहा जी परामर्शदाता बिछिया द्वारा अंत मे आभार प्रदर्शन किया गया. .

