“अमित शाह के अंबेडकर पर विवादित बयान का कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध, काली पट्टी बांधकर अंबेडकर पार्क में भड़का विरोध”

इस न्यूज़ को शेयर करे

शाह के अंबेडकर पर दिए बयान का कांग्रेस ने किया विरोध, अंबेडकर पार्क में काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

मुरैना / अंबाह – (महेंद्र सखवार की रिपोर्ट )

देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऊपर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ आज गुरुवार को कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर एवं स्थानीय अध्यक्ष उमा चरण कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर अपने विरोध का इजहार किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर दोहरी रोड पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।

जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है, जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी। हम मांग करते हैं कि गृहमंत्री अमित शाह संसद में आकर माफी मांगें।”


प्रदर्शन में शामिल अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस बयान का विरोध किया और डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उनकी महानता को नकारने की किसी भी कोशिश का विरोध करने का संकल्प लिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण कटारे, पवन सखबार, दिनेश डंडोतिया (अजाक्स जिला अध्यक्ष), मास्टर माधो सखबार, पूर्व जनपद अध्यक्ष रामू सिंह तोमर, पार्षद जय राजोरिया, पार्षद अतेंद्र सखवार, पार्षद सुनील सखबार, बबलू सखबार, ब्रजकिशोर सखबार, बीरेन्द्र सखबार, मनीष शर्मा, खलील खान, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, मन्नू थापक, प्रदीप शुक्ला, कच्चे कुशवाह, मनोज सरपंच भोंनपुरा सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस का यह प्रदर्शन डॉ. अंबेडकर के सम्मान में था और यह संदेश देने के लिए था कि उनकी legacy और संघर्ष को कोई भी कमजोर नहीं कर सकता।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *