पोरसा में रविवार को 5 घंटे तक बंद रहेगी बिजली, एई सिंह चौबे ने दी जानकारी
पोरसा:पत्रकार रवि सिंह तोमर की रिपोर्ट।
आगामी रविवार, 29 दिसंबर को पोरसा शहर में बिजली की आपूर्ति 5 घंटे के लिए पूरी तरह से बाधित रहेगी। यह विद्युत कटौती 11:00 बजे सुबह से लेकर 4:00 बजे शाम तक रहेगी। इस दौरान समूचे शहर के विभिन्न इलाकों में अति आवश्यक संधारण कार्य के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
33 केवी पोरसा फीडर का संधारण कार्य
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता (एई) सिंह चौबे ने बताया कि इस दिन 33 केवी पोरसा फीडर के संधारण कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस कार्य का उद्देश्य पोरसा शहर में विद्युत व्यवस्था को सुचारु और बेहतर बनाना है, जिसके लिए इस प्रकार की कटौती आवश्यक है।
कहाँ-कहाँ होगी बिजली की कटौती ?
बिजली आपूर्ति का असर पोरसा शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों पर पड़ेगा, जिनमें अंबाह रोड, अटेर रोड, भिंड रोड, खंडा रोड, जोटई रोड, किर्राच रोड, धनेता रोड, और सिटी नंबर 1, 2 और 3 के क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों से संबंधित सभी फीडरों में भी बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
समय में हो सकता है बदलाव
सिंह चौबे ने यह भी बताया कि कार्य की आवश्यकता के हिसाब से बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा को कम किया जा सके।
कंपनी ने दी खेद की सूचना
विद्युत कटौती के कारण होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने खेद प्रकट किया है और शहरवासियों से सहयोग की अपील की है। इस कार्य के दौरान कंपनी पूरी कोशिश करेगी कि बिजली आपूर्ति की पुनः बहाली जल्द से जल्द हो सके।
