Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_11b54b43ffe9a55c2de07ba1a28668ae.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_11b54b43ffe9a55c2de07ba1a28668ae.txt on line 12
केशरवानी वैश्य जिला सभा ने आयोजित किया परिचय सम्मेलन – YES NEWS

केशरवानी वैश्य जिला सभा ने आयोजित किया परिचय सम्मेलन

सीधी एस न्यूज प्रतिनिधि –  मोहित गुप्ता

केशरवानी वैश्य जिला सभा ने आयोजित किया परिचय सम्मेलन , वैश्य समाज के विभिन्न वर्गो ने दिखाई सहभागिता

केशरवानी वैश्य जिला सभा सीधी के तत्वाधान में सोन नदी स्थित जोगदहा पुल अमिलिया में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने एवं समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के समय पर विवाह कराने हेतु एक दिवसीय विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गो ने बढ-चढ कर उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष केशरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश विशिष्ट अतिथि तीरथ प्रसाद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीखरे वैश्य समाज मध्यप्रदेश, शिव प्रसाद गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष अग्रहरी वैश्य समाज मध्यप्रदेश, अशोक अम्बर प्रदेश अध्यक्ष अयोध्यावासी वैश्य समाज मध्यप्रदेश, भोला प्रसाद गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष केशरवानी वेलफेयर ट्रस्ट मध्यप्रदेश, जे.पी. गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, केशरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ महर्षि श्री कश्यप जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय मंच से कराया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा व दशा देने लिए आयोजित किया जाता है, इस कार्यक्रम का लक्ष्य युवक-युवतियों का समय पर विवाह कराना है। साथ ही  इसके लिए युवक-युवतियों के परिजनों की आपसी सहमति व परिचय होना चाहिए जो कि आज के परिवेश में आवश्यक हो चुका है। समाज कई प्रकार से अलग नजर आता है समाज को एकत्रित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए इससे समाज में नई व्यवस्था का निर्माण होता है जो कि सराहनीय कदम है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव प्रसाद गुप्ता जी ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए 01 जून 2025 को रीवा जिले में अग्रहरी वैश्य समाज द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा किए है। परिचय सम्मेलन में 44 युवक एवं 6 युवतियों का वैवाहिक पंजीयन किया गया। पंजीकृत युवक एवं युवतियों के परिजनों के आपसी चर्चा हेतु अलग से बैठने की व्यवस्था की गई थी जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता रविशंकर केशरी जिलाध्यक्ष केशरवानी वैश्य जिला सभा सीधी द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से केशरवानी वैश्य सभा के जिला पदाधिकारी वरिष्ठ संरक्षक बाला प्रसाद गुप्ता, चन्द्रमोहन गुप्ता, राजाराम गुप्ता सिगरौली जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, बांके लाल गुप्ता, जिला महामंत्री आलोक केशरी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री अयोध्यावासी समाज दिनेश गुप्ता, उमाषंकर गुप्ता, राजेश कुमार केशरवानी, घनश्याम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अंकेक्षक कुंजबिहारी गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, अमित प्रधान, अध्यक्ष नगर सभा विजय कुमार गुप्ता, संरक्षक नगर महिला सभा अंजू रवि केशरी, अध्यक्ष महिला सभा संगीता गुप्ता, अध्यक्ष तरूण सभा शिवशंकर गुप्ता सहित समाज के अन्य वरिष्ठ एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *