Warning: Undefined array key "HTTP_ACCEPT_LANGUAGE" in /tmp/temp_c7602d6455d6f5060e722dc8dfd38f31.txt on line 11

Warning: Undefined array key "HTTP_REFERER" in /tmp/temp_c7602d6455d6f5060e722dc8dfd38f31.txt on line 12
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 42जोड़ों ने एक साथ जीने मरने की खाई कसमे – YES NEWS

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 42जोड़ों ने एक साथ जीने मरने की खाई कसमे

नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।

भदोही/सुरियावा 23 जनवरी 2025 गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत खंड विकास कार्यालय सुरियावा के सभागार में 42जोड़ो द्वारा शादी के पवित्र बंधन में बंध कर जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाना का वादा किया इस मौके पर खंड विकास कार्यालय सुरियावा से sc पांच जोड़ाOBC तीन जोड़ा तथा ज्ञानपुर सेsc 11 जोड़ाOBC तीन जोड़ा सामान्य एक जोड़ा नगर पालिका परिषद गोपीगंज से एक जोड़ा तथा अभोली विकासखंड सेSc 8 जोड़ाOBC 10 जोड़ा टोटल मिलाकर 42 जोड़ों ने शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पाया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रभूषण उर्फ पप्पू तिवारी द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरोध प्रदेश भर में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना ही शासन की मंशा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रह पाए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़ो को शासन की तरफ से 51 हजार रुपए का लाभ प्रत्येक जोड़े को दिया जाता है जिसमें 35000 रुपए नगर लड़की के खाते में₹10000 का समान भेंट स्वरूप जिसमें साड़ी 4 में ब्लाउज चार नग चुनरी पेट का कपड़ा शर्ट का कपड़ा चांदी की बिछिया पगड़ी पायल स्टील डिनर सेट प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग वैनिटी किट दीवाल घड़ी तथा₹5000 का शादी विवाह मंडप खान खर्च आदि पर जाता है इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुरियावा अनिता गौतम खंड विकास अधिकारी सुरियावा सुधाकर दुबे खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर आलोक कुमार पांडे प्रमुख प्रतिनिधि नितेश त्रिपाठी ग्राम पंचायत अधिकारी राजनाथ समाजसेवी संतोष उपाध्याय तथा बर हुआ वधू पक्ष से आए लोग एवं ब्लॉक कर्मी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *