जनपद भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
दिनांक-17.02.2025
◆शादी करने का झांसा देकर युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करने व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोपी गिरफ्तार दिनांक-16.02.2025 को आवेदक द्वारा थाना भदोही पर सूचना दिया गया कि आरोपी युवक ने उनकी बहन को शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाकर करीब 06 माह पूर्व इंस्टाग्राम पर वायरल किया था तथा आरोपी की शादी कहीं और तय होने पर युवती द्वारा दिनांक 11.02.2025 को विषाक्त पदार्थ खा लिया गया, जिसकी वाराणसी में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-82/2025 धारा-108 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बंधित अपराध में त्वरित कार्यवाही व पंजीकृत अभियोग से संबंधित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-17.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने व आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोपी नीरज गौतम उर्फ राजा पुत्र अर्जुन गौतम निवासी सुबापुर बसवरिया जमुनीपुर अठगवां थाना व जनपद भदोही को मोढ़ क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
