सोमवार को पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान द्वारा यातायात हाईवे चौकी का शुभारंभ फुनगा में फीता काटकर किया गया। कहां गया कि लगातार फुनगा क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए हाईवे चौकी का शुभारंभ किया गया है इससे दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास पुलिस करेगी बताया गया कि पिछले साल जिले भर में सड़क दुर्घटना में 171 लोगों की जान गई थी जहां कुल 338 जाने गई हैं जिसे हम कम करने का प्रयास कर रहे हैं। यहां ज्यादातर दुर्घटनाएं नशे में वाहन चलाने और तेज गति के कारण होती है, यातायात हाईवे पुलिस चौकी फुनगा में प्रभारी बिनोद दुबे सहित 10 बल तैनात रहेंगे । पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पेट्रोलिंग कर कार्यवाही करते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा ,वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभी कई स्थानों पर मिरर, ब्रेकर, ब्लैक स्पॉट संकेतक बोर्ड इत्यादि लगाए गए हैं आने वाले समय में और भी व्यवस्थाएं कराई जाएगी जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके,वहीं सीएसआर फंड उपलब्ध होने पर और भी कार्य करेंगे और एमपीआरडीसी विभाग से चर्चा कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतमा अनुभाग के कोतमा मार्केट में और नो एंट्री स्थल पर जाम लगने की बात पर कहा गया कि कोतमा पर भी नो एंट्री को सुगम एवं जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आरती शाक्य यातायात एवं रक्षित निरीक्षक ज्योति दुबे, हाईवे चौकी प्रभारी विनोद दुबे, पुलिस चौकी प्रभारी सोने सिंह परस्ते, भालूमाड़ा थाना से किरण मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।