शाला जर्जर अवस्था में अभिभावक नहीं भेजेंगे नौनिहालों को स्कूल
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया – ग्राम बिरहुलिया के निवासियों द्वारा 14 अप्रैल 2025 को ग्राम सभा के दौरान सभा कक्ष में यह निर्णय लिए हैं !
कि जब तक हमारे ग्राम के स्कूल भवन की नवनिर्माण या पुनरावृति कर सुधार नहीं किया जाता तब तक हम अपने बच्चों को इस विद्यालय भवन में नहीं भेजेंगे।

क्योंकि विद्यालय भवन की वर्तमान स्थिति गंभीर अवस्था में है छत जर्जर होने से बरसात के समय में छत से पानी बहुत ज्यादा गिरने लगती है और कमरों में पानी की भराव बन जाती है बच्चों को बैठकर पढ़ाई करना असंभव और छत गिरने की संभावना बनी रहती है ।
जिसकी जानकारी दिनांक 29अप्रैल को जिला प्रशासन को सामूहिक रूप से दे दी गई है अब 2025 26 की शिक्षा सत्र में संबंधित विभाग और जिला प्रशासन गांव के छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित कर समय अनुसार स्कूल संचालित करवाने की कृपा करें निवेदक समस्त ग्रामवाशी।
