पयारी क्रमांक 1 में लगेगा भव्य साप्ताहिक हाट-बाजार
सोमवार को सिद्ध बाबा पहाड़ी, हनुमान मंदिर प्रांगण, ग्राम पंचायत पयारी में सोमवार को शुभारंभ
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

पयारी और आसपास के ग्रामीणों के लिए एक शानदार खबर! ग्राम पंचायत पयारी नं. 01 के सिद्ध बाबा बड़े बजरंगबली धाम आगामी सोमवार, 09 जून 2025 को भव्य साप्ताहिक हाट-बाजार का आयोजन किया जा रहा है।
यह निर्णय ग्राम पंचायत पयारी नं. 01 के नेतृत्व में लिया गया है, जिसका उद्देश्य स्थानीय व्यापार को प्रोत्साहित करना, ग्रामीणों को सुविधाजनक खरीददारी का अवसर देना तथा क्षेत्रीय समृद्धि में योगदान करना है।
क्या रहेगा खास?
स्थानीय व्यापारियों की दुकानें ,ताजे फल-सब्जियाँ, अनाज और घरेलू सामान, हस्तशिल्प और ग्राम उत्पाद,मेल-जोल और ,ग्रामीण एकता का माहौल सरपंच श्रीमती अमृतिया सिंह द्वारा व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि इस आयोजन में आप सभी भाग लें, अपनी दुकानों के माध्यम से बाजार को जीवंत बनाएं और खरीददारी कर बाजार को सफल बनाएं।
ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 के सरपंच ,सचिव ,उपसरपंच, पंचगण, जनपद सदस्य एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा व्यापारियों से अपील किया गया है कि वह सोमवार को हाट बाजार का शुभारंभ बाजार लगाकर करें।
