अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन पर फुनगा पुलिस ने दिखाई सख्ती। चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान दर्जनों वाहनों से ब्लैक फिल्म हटाई गई।
फुनगा क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान कई ऐसे चार पहिया वाहन पकड़े गए जिनकी खिड़कियों में अवैध रूप से काली फिल्म लगी हुई थी।
चौकी प्रभारी अवस्थी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आम नागरिकों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कदम बताया।
संदेश साफ है – नियमों का पालन करें, वरना होगी सख्त कार्रवाई!
