सरस्वती शिशु मंदिर मे हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गाडरवारा । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश श्रीमति संतोषी वासनिक के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर गाडरवारा में “जाग्रति योजना अंतर्गत (डॉन) योजना 2025 (नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता एवं स्वास्थ्य मार्गदर्शन एवं नशीली दवाओं से मुक्त भारत) एवं मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य” विषय पर न्यायाधीश सुश्री कृतिका सिंह, जे०एम०एफ०सी० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री कृतिका सिंह, जे०एम०एफ०सी० गाडरवारा द्वारा विद्यार्थियो के बीच उपस्थित होकर बच्चों की सामान्य भाषा में लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के विधिक प्रावधानों एवं किशोरावस्था के संबंध में किशोर न्याय अधिनियम, एवं दण्ड विधियों के महत्वपूर्ण उपबंध से विद्यार्थियों को विस्तार से समझाया गया एवं बच्चों को उत्साहित किया गया एवं अपराध को पहचानने एवं अपराध न करने के संकल्प को अपने जीवन में अमल करने के लिये प्रोत्साहित किया गया । इसके साथ ही निःशुल्क अधिवक्ता योजना एवं विधिक सहायता एवं सलाह, लीगल एड क्लीनिक की जानकारी एवं मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य आदि से भी जागरूक किया गया व बेड टच-गुड टच की जानकारी के साथ ही विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों के विकास तथा समाज के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी तथा मोबाईल से संबंधित छोटे-छोटे अपराधों जैसे अश्लील वीडियो, मैसेज, टिप्पणीयां न करने की एवं सायबर क्राइम जैसे फर्जी कॉल, या मैसेज में आई ओ०टी०पी० से बचने की सलाह दी गई एवं शाला परिसर में तरह तरह के पौधों का रोपण किया गया ।
उक्त शिविर में विद्यालय से प्राचार्य श्रीमति रंजना गुप्ता, श्रीमति संध्या कौरव, श्रीमति रश्मि पांडे, श्रीमति सुनीता गिरदोनिया, विपिन श्रीवास्तव, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अमित अवस्थी, श्रीमति रिचा तिवारी, कु० पूजा रावत, श्रीमति रश्मि गुप्ता. निशांत सोनी, अनूप जैन पूर्व अध्यक्ष, नरेन्द्र राय सचिव एवं सदस्य, अनुज मालपानी, एवं श्रीमति शिखा सोनी एवं समस्त स्टॉफ एवं पी०एल०व्ही० शेख रहीम की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया ।

