गाडरवारा पुलिस ने शातिर वाहन चोर को पकड़ा
गाडरवारा । पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका के द्वारा जिले में संपत्ति एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जिला नरसिंहपुर में विशेष अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा विक्रम रजक के नेतृत्व में दिनांक 28/07/2025 को थाना गाडरवारा पुलिस टीम को शातिर मोटरसाईकल चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाईकल,स्कूटी बरामद करने में सफलता मिली है । दिनांक 28/07/2025 को थाना गाडरवारा पुलिस टीम के द्वारा पतलोन तिगड्डा पर वाहन चैकिंग की जा रही थी । वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल लेकर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ की गई । जिससे नाम पता पूछने पर उक्त संदिग्ध ने अपना नामः- गोलू उर्फ भैयाजी पिता मंगल कौरव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तेदूखेडा थाना चीचली जिला नरसिंहपुर का होना बताया । जिसके पास से मिली बिना नंबर प्लेट की स्टार सिटी मोटर साईकल के दस्तावेज माँगने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया ना ही उक्त मोटरसाईकल संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया । संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोलू उर्फ भैयाजी कौरव के द्वारा दिनांक 22/07/2025 की रात 08/30 बजे रेल्वे स्टेशन गाडरवारा गेट के पास से उक्त मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपी से अन्य चोरी गये वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा लगभग 20 दिवस पूर्व तहसील के बाहर खड़ी स्कूटी चुराकर आचार्य नगर गाडरवारा में छोड़कर चले जाना साथ ही विगत पिपरिया,नर्मदापुरम से चोरी की गई लाल रंग की स्प्लेंडर प्रो एवं काले रंग की स्प्लेंडर प्लस पतलोन रोड गाडरवारा में छिपाना स्वीकार किया । गाडरवारा पुलिस द्वारा आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर उपरोक्त मोटरसाईकलें बरामद कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडरवारा निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उ.नि. अर्जुन सिंह बघेल,स.उ.नि. राजेश शर्मा,स.उ.नि. हरिशंकर बटके,प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,सुजीत बागरी,अक्षय श्रीवास्तव,प्रदीप गुप्ता,ऐश्वर्य वेंकट,उत्तम उचाड़िया,करन,रामसिंह,महिला आरक्षक गीता अग्रवाल की विशेष भूमिका रही ।
