
गाडरवारा l शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गाडरवारा में आज रोटरी क्लब गाडरवारा के सौजन्य से एक भव्य नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं को नशे के गंभीर दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और उन्हें नशामुक्त समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम महोदया, एसडीओपी श्री रत्नेश मिश्रा, श्री मिनेंद्र डागा (रोटेरियन), रोटरी क्लब के सचिव श्री मनोज वसा, तथा विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील शर्मा ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्राओं को नशामुक्ति जागरूकता का दूत निरूपित किया और नशे के दुष्प्रभावों पर एक हृदयस्पर्शी अतुकान्त कविता सुनाई, जिसने सभी को भावुक कर दिया l
एसडीएम कलावती ब्यारे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे नशा व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह से तबाह कर देता है और इसके दुष्प्रभाव न केवल व्यक्तिगत स्तर पर, बल्कि पूरे परिवार पर पड़ते हैं. उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहकर एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें.
एसडीओपी श्री रत्नेश मिश्रा ने अपनी अपील में छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने आस-पड़ोस के वातावरण को नशामुक्त करने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी, विशेषकर छात्राएं, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखती हैं.
रोटरी क्लब के मिनेंद्र डागा ने एक अनूठी पहल करते हुए छात्राओं से निवेदन किया कि इस आगामी रक्षाबंधन पर वे अपने भाइयों से नशामुक्त रहने का नेग (वचन) लें. उन्होंने सभी उपस्थित छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई, जिससे वातावरण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ.कन्या शाला की छात्राओं ने नशामुक्ति पर एक नाटिका प्रस्तुत की जिसे सबने सराहा।
रोटरी क्लब के सचिव मनोज वसा ने नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि कैसे नशा समाज की जड़ों को कमजोर कर रहा है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही हम अपनी युवा पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकाल सकते हैं. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अल्पना नाहर ने किया एवं आभार प्रदर्शन नगरपालिका सभापति सुरेंद्र गूजर ने किया।
इस अवसर पर कन्या शाला का समस्त स्टाफ एवं सभी छात्राएं उत्साहपूर्वक उपस्थित रहीं,कार्यक्रम का सफल आयोजन रोटरी क्लब गाडरवारा की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और उम्मीद है कि यह जागरूकता अभियान क्षेत्र में नशामुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा बताया गया। कि सफल आयोजन के लिए स्कूल स्टाफ एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला एवं रोटरी क्लब से अशोक राजपूत,मनोज राय,सुनील श्रीवास्तव,डॉ यागेश तिवारी,संजय गुप्ता,मनोज वसा,डॉ महेश रघुवंशी एवं क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे!
