कई माह बाद हुआ कार्यवाही द्विवेदी का रोका गया वेतनवृद्धि

इस न्यूज़ को शेयर करे

कई माह बाद हुआ कार्यवाही द्विवेदी का रोका गया वेतनवृद्धि

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया– उमरिया वन विकास निगम उमरिया परियोजना मण्डल के अधीन कार्यरत क्षेत्ररक्षक आशीषधर द्विवेदी के चार वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही संभागीय प्रबंधक ने कारण बताओ नोटिस देते हुए 15 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण उत्तर मांगा है।

सूत्रों की माने तो आशीषधर द्विवेदी उमरिया मण्डल अंतर्गत क्षेत्र रक्षक के पद पर पदस्थ, जिनके विरुद्ध वर्ष 2022 में न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद मुचलके पर रिहा किया गया था।

फिलहाल मामला न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर में विचाराधीन है। उक्त मामले को लेकर गिरफ्तारी की सूचना कार्यालय में अवगत कराया जाना था। वन रक्षक द्विवेदी ने नियम कायदों की परवाह न करते हुए कार्यालय में बगैर अनुमति के कार्य क्षेत्र और राज्य से बाहर प्रस्थान किया।

वहीं कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया। संभागीय प्रबंधक ने एमपी राज्य वन विकास निगम लिमिटेड कर्मचारी सेवा नियम 1984 की कंडिका 34, 35 व 36 का उल्लंघन मानते हुए अनुशासन और कदाचरण की श्रेणी में रखते हुए वन रक्षक आशीषधर द्विवेदी की चार असंचयी वेतनवृद्धि रोकते हुए 15 दिवस के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए निर्देशित किया है।

यदि तय समय सीमा में आशीषधर द्विवेदी के द्वारा अपना पक्ष रखते हुए जवाब नहीं दिया गया, तो एकतरफा कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाह कर्मचारी के विरुद्ध जो कार्यवाही जिम्मेदारों को पहले करना था, वे कई माह बाद कर रहे हैं, ऐसे में संस्था प्रमुख के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होते हैं, कि विभाग के कर्मचारी क्या गुल खिला रहे हैं, उन्हें दूर-दूर तक इसकी भनक नहीं लग पाती, जब तक कोई जागरूक व्यक्ति इसकी जानकारी संस्था प्रमुख को न दे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *