
तराना म्यूजिकल ग्रुप ने मोहम्मद रफी को किया याद
गाडरवारा । स्थानीय पटेल वार्ड मे दिनेश कोरी के निवास पर एक शाम रफी के नाम गीत संगीत का कार्यक्रम तराना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महान गायक सुर सम्राट मोहम्मद रफी साहब के गीतों की प्रस्तुति देकर उन्हें याद करते हुए स्वरांजलि दी गई । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण दीप प्रज्जवलन से किया गया इसके साथ ही रफी साहब के तैल चित्र पर तिलक वंदन कर शानदार गीतों से महफ़िल सजी । गायक नरेश कौरव ने परदेसियों से न अखियां मिलाना ,तुम मुझे यूं भुला न पाओगे ,दिल का सूना साज तराना ढूंढेगा मुझको मेरे बाद जमाना ढूंढेगा प्रेम कोरी ने ,वरिष्ठ गायक रामशरण मेहरा ने रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क का सितारा ,जो गुजर रही है मुझ पर उसे कैसे में बताऊ अंकुर साहू ने , याद न जाए बीते दिनों की एवं अपनी आंखों में बसाकर तेरा दीदार करूं दारासिंह चौहान ने प्रस्तुत किया इसी प्रकार रफी साहब के एक से बढ़कर एक अनेक सुमधुर नग्मों की प्रस्तुतियां कलाकारों नें दी एवं सभी ने देर रात्रि तक कार्यक्रम में गीत संगीत का भरपूर आनंद लिया l
