आरव कौरव का हुआ दिल का सफल आपरेशन
गाडरवारा | नगर के समाज सेवी अनिल साहू ने जानकारी देते हुए बताया है कि गाडरवारा तहसील के ग्राम कजरोटा के आरव कौरव ,पिता प्रशांत कौरव उमॖ 4 माह को परिवार सहित गत दिवस बेंगलोर की प्रसिद्ध मनीपाल हास्पिटल के लिए रवाना किया गया था | जिसका नाब॔ट रशमन जर्मनी के सहयोग से हृदय रोग का सफल आपरेशन हुआ | बालक आपने परिवार सहित सकुशल अपने ग्राम पहुंच गए हैं | स्नेह हार्ट सोसायटी के फील्ड कोआडि॔नेटर अनिल साहू ने बताया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है , इसी सूत्र पर सोसायटी द्वारा 0 से 18वष॔ के हृदय रोग से पीडित बच्चों के आपरेशन निशुल्क किये जाते हैं |अभी तक जबलपुर होशंगाबाद नरसिंहपुर, सिवनी इन्दौर महाराष्ट्र, झारखंड के 82 बच्चों के सफल आपरेशन हो चुके हैं |आगामी माह में 2 बच्चों का और आपरेशन होना है जिनका सिलेक्शन हो गया है अगर आपके आसपास भी कोई हृदय रोग से पीड़ित बालक बालिका है तो आप भी अनिल साहू को सूचना देकर पुण्यार्जन कर सकते है |
