बम भोले कांवड़ यात्रा 4 अगस्त को

इस न्यूज़ को शेयर करे

बम भोले कांवड़ यात्रा 4 अगस्त को

गाडरवारा l बम भोले कांवड़ यात्रा का आयोजन दिनांक 4 अगस्त चतुर्थ सोमवार को मां नर्मदा के सोकलपुर तट से सुबह 8 बजे से निकलकर ग्राम बम्होरी , भौरगढ़ मोड़ गरधा, होते हुए गाडरवारा नगर प्रवेश कर नई गल्ला मंडी मार्ग होते हुए छीपा तिराहा पुराना बस स्टैंड पुरानी गल्लामंडी नया बस स्टेण्ड मार्ग चुंगीनाका महाकाल चौराहे पुल से होते हुए शिवधाम डमरू घाटी पहुँचेगी जहां पर भगवान भोलेनाथ का नर्मदा जल अर्पित कर अभिषेक कर पूजन अर्चन कर भंडारा प्रसादी के उपरांत समापन किया जाएगा गौरतलब है कि गाडरवारा शहर मे विभिन्न स्थानों से बस सोकलपुर के लिए 7 बजे जाएगी निर्धारित स्थान सेवालय रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास महाकाल चौराहा चुंगीनाका पानी की टँकी विवेकानंद वार्ड डोलाबाबा से मिलेगी एवं गाँव से आने वाले भक्तो को लौटने के लिए गाडरवारा से गाँव तक बस की व्यवस्था है रास्ते मे चाय नास्ता प्रसादी भंडारा समिति द्वारा आयोजित की गई है समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल हिकर पुण्य लाभ अर्जित करे


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *