चौथे सावन सोमवार को निकलेगी विशाल कावड़ यात्राएं
शिवधाम डमरुघाटी में उमड़ेगा शिव भक्तों का जल सैलाब
नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी प्रजा को देगी आशीर्वाद
गाडरवारा l शिवधाम डमरू घाटी में सावन सोमवार को शिव भक्तों का जनसेलाब उमड़ेगा । श्रद्धालु भगवान भोले शंकर के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाएंगे इसके साथ ही अनेको कावड़ यात्राएं भी पहुचेगी । शिवधाम डमरू घाटी में अपार जनसमूह देखा जाएगा धर्मप्रेमी जन भोलेनाथ की उपासना जुटे रहेंगे । शिवधाम डमरुघाटी समिति द्वारा मंदिर परिसर में बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है । सावन सोमवार को डमरू घाटी जाने वाले मार्ग पर प्रशासन को यातायात व्यवस्था पर ध्यान देना होगा ।
4 अगस्त को सर्व सनातन समाज की कावड़ यात्रा सोकलपुर से निकलेगी
गाडरवारा । सावन माह के पावन पर्व पर सर्व सनातन समाज द्वारा चौथे सावन सोमवार 4 अगस्त को मां नर्मदा के सोकलपुर घाट से सुबह 8 बजे भोले की कावड़ यात्रा निकाली जा रही है जो भगवान भोले नाथ के मंदिर शिवधाम डमरू घाटी पहुचेगी वहा पर पूजा अर्चना अभिषेक किया जाएगा । कावड़ यात्रा बम्होरी, गरधा, होते हुए गाडरवारा मे आगमन करेगी नया बस स्टेण्ड मार्ग से डमरू घाटी पर समाप्त होंगी । समस्त श्रद्धालुओं एवं कावड़ यात्रियों के लिए गाडरवारा नगर व उनके ग्राम से सोकलपुर घाट तक व लौटते समय डमरू घाटी शिवांगन कॉलोनी से पुनः ग्राम तक निशुल्क सुविधा समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई है कावड़ यात्रा के समापन पर डमरू घाटी में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया है । गाडरवारा शहर मे 15 स्थानों से बस सोकलपुर के लिए सुबह 7 बजे निकाली जाएगी । गाँव से आने वाले भक्तो को लौटते समय गाडरवारा से गाँव तक बस की व्यवस्था है । रास्ते मे चाय नास्ता प्रसादी समिति द्वारा आयोजित की गई है । आयोजन समिति के प्रियांक जैन ने सभी शिव भक्तों से कावड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है ।
नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी 4 अगस्त को
गाडरवारा । नगर में नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी धूमधाम से 4 अगस्त को निकाली जा रही है । बाबा महाकाल के भक्तों द्वारा व्यापक रूप से तैयारिया की जा रही है आ रही है पालकी नर्मदेश्वर महाकाल की उज्जैन की शैली के अनुरूप शाही सवारी नगर की प्रजा को आशीर्वाद देने 4अगस्त को दोपहर 3 बजे शिवधाम डमरू घाटी से निकलेगी जो नगर के प्रभु कुमार को से होती हुई ऋण मुक्तेश्वर धाम शिवालय चौक पहुंचेगी वहा महा आरती एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा । बाबा महाकाल भक्त मंडल ने नर्मदेश्वर महाकाल की शाही सवारी में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है ।
पूर्व विधायक संजय शर्मा निकालेंगे 4 अगस्त को कावड़ यात्रा
गाडरवारा । सावन माह के पावन पर्व पर भगवान भोले शंकर की उपासना करते हुए शिव भक्त कावड़ यात्रा निकाल रहे है चौथे सावन सोमवार को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय शर्मा द्वारा मां नर्मदा के ककरा घाट से विशाल कावड़ यात्रा 4 अगस्त को सुबह माँ नर्मदा की पूजा अर्चना के उपरांत निकाली जाएगी। जिसमे हजारो श्रद्धालु कावड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर शिवधाम डमरू घाटी पहुंचेंगे वहा भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक होगा । ककराघाट से शिवधाम डमरू घाटी जाने वाले सड़क मार्ग पर धर्मप्रेमी जनता द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत किया जायेगा । श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रा में उपस्थित होने की अपील की गई है
