निगहरी पंचायत के अजब गजब कहानी कई सालों से रवि का डेरा देखिए पूरा रिपोर्ट

इस न्यूज़ को शेयर करे

निगहरी पंचायत के अजब गजब कहानी कई सालों से रवि का डेरा
देखिए पूरा रिपोर्ट

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया -जिला मुख्यालय के विकासशील पंचायत ग्राम पंचायत निगहरी में कई आनियमिताओं डेरा और वहां पर पदस्त सचिव रवि शंकर महार कई सालों से पंचायत को अपने छाया से सिंच रहा है खुद भी फल फूल रहा।

जिले में सचिव पद हेतु नहीं हो रहा भर्ती भारी कमी है सचिवों की कई सचिवों को दिया गया है कई पंचायतों का प्रभार इस लिय ऐसे सचिवों को एक ही जगह रखना बना मजबूरी,ऐसे में ही दिया जा रहा भ्रष्टाचार को बढ़ावा।

बीते साल निगहरी स्कूल में बना बाउंड्रीवाल में भी अनियमितता देखा गया था, और ऐसे कार्यों से जमकर सचिव पति सरपंच का होता रहा है खाना पूर्ति।

सचिव

यदि प्रशासन जांच करने बैठे तो इनका खुल सकता है कई पोल, खैर ए जांच का विषय है , आयदिन होता है लोगो को परेशानी पंचायत खुलने का नहीं है कोई टाइम सचिव साहब आराम फरमाते अपने महल में ,बाद में निकलते है 12 बजे लोग पंचायत आते है और खाली हाथ लौट जाते है वही जनप्रतिनिधि पति सरपंचऔर सरपंच संगीता बाई नहीं देते ध्यान।

फर्जी बिल

साथियों अब बात करते है इनके कुछ कारनामों की बात पति सरपंच सचिव मिलकर करते है बिलों में छेड़छाड़,हाल ही में आरजू ट्रेडर्स विकटगंज द्वारा लगाया बिल में ईंट 6000×3=18000 लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ ए बात सभी को पता है आरजू ट्रेडर्स ईंट सप्लाई का कार्य नहीं करता, और GST पैड कर बिल बनवाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है। इन सभी बातों को लेकर सचिव रवि शंकर महार और पति सरपंच संगीता बाई से बात करना चाहा लेकिन फोन कॉल रिसीव नहीं किया गया। लोगों की माने तो भ्रष्टाचारी तो नीचे से ऊपर तक है।

अब देखना ए है इस खबर के बाद (CEO) जिला पंचायत क्या कुछ कार्यवाही करते है क्योंकि आयदिन सीईओ साहब सचिवों को दुरुस्त करने में लगे है


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *