नवांकुर सखी ” योजना अंतर्गत हरियाली महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम —

इस न्यूज़ को शेयर करे

–“” नवांकुर सखी ” योजना अंतर्गत हरियाली महोत्सव वृक्षारोपण कार्यक्रम
आज दिनांक 03.08.2025 को विकासखंड ब्यौहारी के नवांकुर संस्था जगदंबा जन विकास समिति भमरहा प्रथम सेक्टर आखेटपुर सेक्टर( 01) ग्राम विकास प्रश्नफुटन समिति भमरहा प्रथम एवं ग्राम खड्डा में में कार्यक्रम संम्पन हुआ l कार्यक्रम में उपस्थिति रहें
जनपद सदस्य श्रीमान हरिशरण चतुर्वेदी, ग्राम के पंचगण, स्व सहायता समूह की महिलाएं, जगदंबा जन विकास समिति के सभी सदस्य, हीरालाल साहू मेंटल,CMCLDP एमएसडब्ल्यू की छात्रा रोशनी पटेल,नवांकुर संस्था के अध्यक्ष यमुना प्रसाद नापित, समिति के अध्यक्ष जगलाल पटेल, सक्रिय सदस्य सोनेलाल पटेल, सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता जी की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन कर किया गया पुष्प से पूजन किया गया, तदउपरांत कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर संस्था के अध्यक्ष यमुना प्रसाद नापित द्वारा पर्यावरण के विषय में उद्बोधन दिया गया, नवांकुर सखियों द्वारा गीत भजन गाकर वृक्षारोपण का संदेश दिया गया, उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित नवांकुर सखियों को पौधों का वितर किया गया l
नवाकुर सखियों का सम्मान किया गया, नारियल युक्त कलश जलाकर हरियाली महोत्सव रैली निकाली गई, यमुना नापित द्वारा हरियाली महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मां के नाम एक पेड़ लगाकर पेड़ को संरक्षित सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया रक्षाबंधन के दिन पेड़ को और राखी बांधने, पूजा करें सम्मान करें एवं फलदर, छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया, समस्त उपस्थित सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के अंत में स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन किया गयाl


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *