सीईओ जनपद पंचायत ने छात्राओं को किया साइकिल का वितरण
स्कूल तक पहुंचने की राह हुई आसान – हरनीत कौर कलसी
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया– करकेली विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक शाला पठारी में सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी ने छात्र छात्राओं को निशुल्क सायकिल का वितरण किया ।

सायकल पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । सीईओ जनपद पंचायत करकेली ने कहा कि बच्चों को निशुल्क साइकिल मिलने पर अब वे समय पर स्कूल आ सकेगे तथा अपने अध्यापन का कार्य कर सकेगे । प्रदेश सरकार की योजना अनुसार बच्चों को निशुल्क सायकिल वितरित की गई है ।
उन्होने छात्र छात्राओं से कहा कि वे अपने अध्यापन का कार्य पूरी तन्मयता व ईमानदारी के साथ करें । एक अच्छे नागरिक बनकर समाज एवं देश की सेवा करें ।
शिक्षकों का सम्मान करें । शिक्षकों व्दारा जो बाते बताई जाती है, उसका अक्षरशः पालन करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हमें मिलेगी ।
स्कूल में अध्यापन का कार्य करने के बाद घर पर भी पढ़ाई करें , और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर ग्राम, जिला, विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पठारी सरपंच गोविंद प्रसाद गौतम, प्राचार्य राम सखा चौधरी, सचिव कमलेश चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
