
कौशल से ही संवरेगी आपकी जिंदगी – उदयप्रताप सिंह
गाडरवारा। विगत दिवस स्थानीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में अंबाजी कंप्यूटर एंड करियर अकादमी के बेडसाइड असिस्टेंट कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ का सर्टिफिकेट डिसटीब्यूशन कार्यक्रम एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन के साथ की गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक,नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी मिनेंद्र डागा,वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,वरिष्ठ किसान नेता मोहरकांत पटेल की उपस्थिति रही। सरस्वती पूजा उपरांत अतिथियों का स्वागत श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह द्वारा वर्तमान में स्किल डेवलपमेंट की महत्वता पर बल दिया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शासन की स्किल डेवलपमेंट संबंधी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अब हमें पारंपरिक तरीके से अलग जाते हुए कौशल सीख कर अपनी आजीविका चलाने पर विचार करना होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एकाउंटिंग क्षेत्र में टैली अकाउंटेंट, नर्सिंग ऑफिसर्स एवं ड्राइवर की अत्यधिक डिमांड है। यदि कोई छात्र छात्राएं इस टाइप का कोर्स कर लेते है तो उसका आने वाला भविष्य निश्चित तौर पर उज्जवल होगा। नपा अध्यक्ष श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आयोजन को सराहा समाजसेवी मिनेंद्र डागा ने बच्चों को प्रोत्साहित कर सही रास्ते पर चलने, नशा न करने, पढ़ाई में मन लगाने, समाज में उच्चतम स्तर पर पहुंचने के टिप्स दिए। पूर्व विधायक श्रीमती स्थापक ने बच्चों की पढ़ाई को सनातन परंपरा से जोड़ते हुए पढ़ाई के महत्व और स्किल डेवलपमेंट के बारे में समझाया। वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेंद्र श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से पढ़ाई से जुड़े रहने और विभिन्न परिस्थितियों में भी डटकर कार्य करने की बात कहीं। कार्यक्रम के बीच में शिक्षा मंत्री एवं आगंतुक मेहमानों द्वारा छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में संस्था की कु. दुर्गा ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का पाठ किया, प्रिया पल्हरिया ने अपना उद्बोधन देते हुए वेबसाइट असिस्टेंट के बारे में जानकारी दी। समाज सेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा कार्यक्रम के अंत में सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। संस्थान की ओर से राजकुमार सोनी ने बताया कि अंबाजी कंप्यूटर के लिए यह गर्व का विषय है कि सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन के पहले ही 25-30 छात्र – छात्राएं अलग – अलग स्थानों पर जॉब कर रहे है। कार्यक्रम में अभिषेक नामदेव, शिवम शर्मा, नेहा नामदेव, साधना धुर्वे, सोनाली रैकवार, प्रिया पल्हरिया ,प्रिंसी शर्मा सरीन खान, सोनाली पलहरिया , अनुराधा रजक, अनू विश्वकर्मा, सोनल, निहाल छीपा ,नितिन नेमा, गौरी शंकर नामदेव,सतीश कौरव अमन, रितिक कौरव, प्रशांत आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
