जिला परिवार कल्याण अधिकारी ने विभिन्न योजनाओ की समीक्षा
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया– जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा एस बी चौधरी की अध्यक्षता में सेक्टर पिनौरा में बैठक संपन्न हुई ।

बैठक में डा एस बी चौधरी ने मातृत्व स्वास्थ्य, षिषु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम , राष्ट्रीय किषोर कार्यक्रम तथा आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की ।
उन्होने कहा कि शेष बचे आयुष्मान कार्ड बनानें का कार्य 23 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाए।
