मिढ़वानी स्कूल में हुआ 28 सायकिलों का वितरण
गाडरवारा l हायर सेकंडरी स्कूल मिढ़वानी में 28 छात्र छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण पूर्व विधायक साधना स्थापक और मुख्य अतिथि युवा नेता और समाज सेवी राव अनुज प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिचा संस्थापक की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।हायर सेकंडरी स्कूल के 8 छात्र और 10 छात्राओं तथा मिडिल स्कूल के 10 छात्र छात्राओं को मध्यप्रदेश सरकार की निःशुल्क सायकल वितरण योजना के तहत सायकल वितरण किया गया। मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्राओं निशिका स्थापक और अंशिका पटेल द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी अनुज प्रताप सिंह,पूर्व विधायक साधना स्थापक और खुर्सीपार सरपंच मनोज दुबे ने मध्यप्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना की जानकारी देते हुए विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण की सराहना की। कार्यक्रम में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहरकांत पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश गुर्जर आमगांव छोटा, दिग्विजय सिंह मंडल अध्यक्ष साईंखेड़ा, गौरीशंकर खेमरिया,डा धर्मपाल सिंह, कीरतसिंह गुर्जर, सरपंच राजेश पटेल, यशवंत पटेल,केदार पटेल, कृष्णकांत पटेल, मालती गुर्जर, नीतेश कौरव, रोहित गूजर, राहुल पटेल के साथ समस्त शिक्षक,शिक्षिकाओं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक प्रशांत पटेल ने किया।
