जिला स्तरीय शालेय पिट्टू प्रतियोगिता में साईंखेड़ा विकासखंड बना विजेता 
 
गाडरवारा। गत दिवस जिला स्तरीय शालेय पिट्टू (U-19) प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग पीएम श्री शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा मे आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडो ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बालक वर्ग में फाइनल मैच चाॅवरपाठा विकासखंड एवं साईखेड़ा विकासखंड के बीच खेला गया जिसमें साईखेड़ा विकासखंड विजेता रहा और बालिका वर्ग में चाॅवरपाठा विकासखंड एवं साईखेड़ा विकासखंड के बीच मैच खेला गया जिसमें साईखेड़ा विकासखंड विजेता रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साईंखेड़ा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री सीमा डोंगरे रही। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विकासखंड खेल प्रभारी अनुज कुमार जैन,विक्रम शर्मा, मुकेश पटेल, अजय कुमार सोनी, इमाम अनवर, नितेश कौरव, ज्योति धानक एवं सहित विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका रही ।

