गहोई महिला मंडल द्वारा मनाई गई गुप्त जयंती

इस न्यूज़ को शेयर करे

गहोई महिला मंडल द्वारा मनाई गई गुप्त जयंती

गाडरवारा । गहोई महिला मंडल के द्वारा राष्ट्रकवि श्री मैथिली शरण गुप्त जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय महाकौशल की कोषाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती सुनीता गुप्ता  के मार्गदर्शन में व महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता गेड़ा  की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर सरस्वती पूजन और श्री गुप्त जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना और ध्वज वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया प्रथम दिवस कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें 8 से 12 साल तक के बच्चों का ग्रीटिंग कार्ड बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,थाली सजाओ प्रतियोगिता रखी गई। ग्रीटिंग कार्ड बनाने में नित्या प्रथम, प्रानवी रावत द्वितीय और अग्रिम व मुस्कान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में मीराबाई के रूप में कविता गुप्ता प्रथम अहिल्याबाई के रूप में प्राची द्वितीय रानी लक्ष्मी बाई के रूप में अनुश्री तृतीय व शबरी के रूप में रचना नीखरा और रेखा के रूप में सुरभि नीखरा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ थाली सजाओ प्रतियोगिता में लक्ष्मी बडोनियां व कृति बरसैया को प्रथम सरिता गुप्ता व आरती गुप्ता को द्वितीय और रत्ना गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ मेहंदी प्रतियोगिता में शिवानी नीखरा को प्रथम सुभी ब्रिज पुरिया व पूनम खताल को द्वितीय और पूजा व अनुश्री को तृतीय स्थान और हेयर स्टाइल में पूजा नीखरा विजयी रहीं। सचिव शिखा नीखरा के मंच संचालन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसी प्रतियोगिता में सावन सुंदरी का खिताब सबिता सोनी को दिया गया । पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रजनी कठल, श्रीमती शोभा कठल कोषाध्यक्ष निशा बरसैया छवि रावत, रवीना कटहल, अमिता गेडा, मीता कठल, सुधा सेठ के साथ समस्त गहोई महिला मंडल की उपस्थिति रही।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *