नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ बैठक का हुआ आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग के साथ बैठक का हुआ आयोजन

गदरवारा । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर अखिलेश शुक्ला के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष श्रीमति संतोषी वासनिक, द्वितीय जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बुधवार को ए०डी०आर० सेंटर, गाडरवारा में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सूरज सिंह राठौड, गाडरवारा विद्युत विभाग से आशुतोष ओझा डी ई, प्रतिभा पारधे, शुभम मेहरा ए ई, व्ही के सोनी ए ई, तेंदूखेडा, राकेश सिंह जे ई, कोडिया, आशीष पटैल ए ई चीचली, पी के धुर्वे जे ई, सिहोरा, गोविंद डेहरिया जे ई सांईखेडा, उमेश कुमार बाल्मिक जे ई डोभी, बसंत तपा अधिवक्ता की उपस्थिति मे आयोजित हुई।
उक्त बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण नेशनल लोक अदालत में रखे जाने एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं साथ ही विद्युत विभाग द्वारा दी जा रही छूट के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने, अधिक से अधिक सूचना पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *