
डीजे, गाजे-बाजे एवं शहनाई की धुन पर नगर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
गाडरवारा। हर घर तिरंगा अभियान के अंर्तगत नपा अध्यक्ष पं. शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व एवं सीएमओ वैभव देशमुख के मार्गदर्शन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय से किया गया जहां सभी एकत्रित हुये और महावीर भवन, शक्ति चौक, शिवालय चौक, सब्जी मण्डी, पुरानी गल्लामण्डी, झण्डा चौक, चौकी, चॉवडी होती हुई भव्य यात्रा का समापन नगर पालिका कार्यालय के सामने किया गया। तिरंगा यात्रा में डीजे, बैण्डबाजे में देशभक्ति गानों की धुन पर शामिल युवा अपने-अपने हाथों में तिरंगा झण्डा लहराते हुये नाचते गाते चल रहे थे। यात्रा में नगर के गणमान्य नागरिक, भाजपा के पदाधिकारी एवं नेतागण, समस्त पार्षदगण, नपा अधिकारी एवं कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ताएं, समाजसेवी संगठन के सदस्यगण के अलावा नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर में तिरंगा यात्रा जहां से गुजरी वहां का माहौल देशप्रेम से ओतप्रोत नजर आया।
