स्वतंत्रता दिवस पर एम.पी. ट्रांसको में लहराया शान से तिरंगा

जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के मध्यप्रदेश के सभी ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स मुख्यालय (टी.एल.एम.), 417 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा ट्रांसको कार्यालयों में सम्मान और पूरी गरिमा के साथ “ध्वजारोहण” किया गया। एम.पी. ट्रांसको का मुख्य समारोह मुख्यालय जबलपुर स्थित स्काडा कंट्रोल सेंटर नयागांव परिसर में आयोजित हुआ जहाँ 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के गौरव का प्रतीक तिरंगा शान से लहराया।
प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने एम पी ट्रांसको के सभी कार्मिकों और उनके परिजनों का स्वतंत्रता दिवस पर अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कंपनी के विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
एम पी ट्रांसको के प्रदेश के विभिन्न कार्यालयों, सब स्टेशनो में आकर्षक रोशनी की गई ।
