रामप्रमोद द्विवेदी नहीं पहुंचे कार्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम में आखिर कौन है ए देखिए रिपोर्ट

इस न्यूज़ को शेयर करे

रामप्रमोद द्विवेदी नहीं पहुंचे कार्यालय ध्वजारोहण कार्यक्रम में आखिर कौन है ए देखिए रिपोर्ट

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया– जिले के मानपुर जनपद की ग्राम पंचायत झाल अपने कर्मचारियों की तानाशाही से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं

ताजा मामला स्वतंत्रता दिवस के प्रातः बेला में ग्राम पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत झाल के सरपंच ग्रामीणजन की उपस्थिति में ध्वजारोहण करने पहुंचे

लेकिन सभी ग्राम पंचायत झाल के दबंग सचिव रामप्रमोद द्विवेदी का इंतजार करते रहे लेकिन रामप्रमोद द्विवेदी नहीं पहुंचे आहत होकर सरपंच बिना सचिव के आए ही ध्वजारोहण कर दिए, सचिव की तानाशाही ऐसे राष्ट्रीय पर्व में भी चलती है बाकी दिवस तो कार्यालय में उनके दर्शन ही नहीं होते यदि कोई कार्य होता है।

तो जनता उनके दर्शन हेतु उनके निवास पर जाकर घंटों इंतजार करती हैं तब जाकर सचिव साहब के दर्शन होते है इसके बाद भी प्रशासन मौन है यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है अब देखना होगा कि क्या कार्यवाही प्रस्तावित होती हैं या पहले कि भांति प्रशासन मौन हो जाएगा।।

राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, सरपंच की उपस्थिति में बांस की लकड़ी से हिला हिलाकर फहराया तिरंगा

ग्राम पंचायत झाल में अजीबो गरीब मामला सामने आया जहां ध्वजारोहण में शासकीय सचिव रामप्रमोद द्विवेदी ध्वजारोहण में ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो राष्ट्रीय पर्व में शासकीय नियम की धज्जियां उड़ाते हुए राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एक शासकीय सेवक होकर किए तो वहीं दूसरी ओर सरपंच ग्राम पंचायत झाल जो कि ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किए लेकिन झंडा फहरा ही नहीं बीच में ही अटक गया तो सरपंच के ही एक नुमाइंदे ने बांस का एक बड़ा डंडा लेकर राष्ट्रीय ध्वज को हिला हिलाकर कर वार करते हुए फहराया उक्त सभी घटनाएं कैमरे में कैद हो गई अब वायरल हो रही है जिले के संवेदनशील कलेक्टर को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी गई है अब देखना है कि क्या उचित कार्यवाही प्रस्तावित करवाई जाएगी।।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *