राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के साथ मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस

इस न्यूज़ को शेयर करे



राजेन्द्रग्राम।

15 अगस्त 2025 को कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन, राजेंद्रग्राम के प्रांगण में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमा के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल हमारे देश की आज़ादी के संघर्ष की याद दिलाने वाला था, बल्कि नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा की भावना जाग्रत करने वाला भी सिद्ध हुआ।




मुख्य अतिथि का स्वागत एवं ध्वजारोहण

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विनोद कारकी के स्वागत से हुआ, जिन्हें स्कूल बैंड दल एवं स्कूल काउंसिल कप्तान द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से मंच तक लाया गया। उनके साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित कुमार घोष और प्रबंधक महोदय भी मंचासीन हुए। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, और ‘जन गण मन’ की मधुर ध्वनि के साथ समस्त वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।



मार्च पास्ट एवं परेड प्रदर्शन

ध्वजारोहण के उपरांत, स्कूल बैंड दल, छात्र परिषद, तथा विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्कूल हेड बॉय और स्कूल पर्यटन कमांडर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी, जिससे समारोह की भव्यता और अधिक बढ़ गई।



सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – एक भारत, श्रेष्ठ भारत

स्वतंत्रता दिवस की इस शुभ बेला पर विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



कार्यक्रम की शुरुआत एल.के.जी. और यू.के.जी. के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य “देश रंगीला” से हुई। इसके पश्चात अनन्या द्विवेदी ने अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत किया। एक प्रेरणादायक समूह गीत “उठो साथियों…” की प्रस्तुति ने माहौल को उत्साह से भर दिया। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने “काले मेघा…” पर नृत्य कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रेयश श्रीवास्तव ने प्रभावशाली हिंदी भाषण दिया। कक्षा 2 से 5 के विद्यार्थियों ने “वंदे मातरम्” पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद देशभक्त उधम सिंह के बलिदान पर आधारित एक भावनात्मक नाटक मंचित किया गया। कार्यक्रम में एक संगीतमय ऑर्केस्ट्रा की भी प्रस्तुति हुई। कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों ने देशभक्ति मिक्स नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गौरवपूर्ण रूप से विराम दिया।





प्राचार्य श्री अमित कुमार घोष का प्रेरणादायक उद्बोधन

विद्यालय के प्राचार्य श्री अमित कुमार घोष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता के महत्व, राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को न केवल अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ रहने, बल्कि समाज और देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने की प्रेरणा दी।




धन्यवाद ज्ञापन एवं समापन

समारोह के अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री पार्थ सारथी विश्वास ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा पायल पड़वार, लान्या अग्रवाल, और शिक्षिका दया बैरवा द्वारा सराहनीय ढंग से किया गया।समारोह के समापन पर सभी विद्यार्थियों को मिठाइयों का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और उमंग का संचार हुआ।



यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं था, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति सम्मान, समर्पण और एकता की भावना को दृढ़ करने वाला उत्सव था। सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने मिलकर इस राष्ट्रीय पर्व को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *