शहडोल।
15 अगस्त 2025 को आकाशवाणी कार्यालय परिसर देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा। इस पावन अवसर पर सहायक निदेशक एवं कार्यालय अध्यक्ष शाहिद अनवर खान द्वारा ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम प्रमुख अविनाश दिवाकर ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व और आज़ादी के संघर्ष की प्रेरणादायक गाथा सभी को सुनाई, जिससे माहौल भावुकता और गर्व से भर उठा।

आयोजन में आकाशवाणी का पूरा स्टाफ मौजूद रहा — सलीम खान तथा आई एस भोगल शर्मा , राजपूत नामदेव, धर्मदास सहित कैज़ुअल कर्मचारी भी पूरी ऊर्जा के साथ सम्मिलित हुए। सुहागपुर से पधारे सम्माननीय वरिष्ठ नागरिक अब्दुल्ला खान की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम का आयोजन आकाशवाणी प्रांगण में बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर कार्यालय को तिरंगे की रंग-बिरंगी छोटी-छोटी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर रोशनी और देशभक्ति की भावना से जगमगा उठा।

