शहडोल में स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर “राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत संध्या” का आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे


शहडोल, 15 अगस्त 2025 —

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर “जन परिषद शहडोल चेप्टर” के तत्वावधान में “राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत संध्या” का भव्य सांस्कृतिक आयोजन मानस भवन शहडोल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. केदार सिंह, जिलाधीश शहडोल रहे तथा अध्यक्षता नगर पालिका परिषद शहडोल के अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने की।

इस सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रभक्ति के प्रसिद्ध गीतों, सामूहिक नृत्यों, प्रहसनों एवं पारंपरिक लाठी संचालन की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों और मंचस्थ dignitaries को गहराई से प्रभावित किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा, जिससे दर्शकों में देश के प्रति गर्व और संकल्प की भावना प्रबल हुई।

कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों की स्मृतियों को सजीव कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में सैनिकों के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज के लिए उनका समर्पण अनुकरणीय है।

इस अवसर पर जन परिषद शहडोल चेप्टर द्वारा सैनिक संगठन शहडोल के अध्यक्ष श्री जे. पी. गुप्ता, मुख्य सचिव श्री विष्णु प्रसाद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्री एस. मजुमदार, श्री मोहन प्रसाद वर्मा, श्रीमती रोमोला साहू एवं संगठन मंत्री श्री जगदीश प्रसाद पटेल को “सम्मान पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नागरिकों, युवाओं एवं गणमान्य अतिथियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इसे सफल एवं प्रेरणास्पद बना दिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *