संभाग स्तरीय शालेय पिट्टू प्रतियोगिता आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय पीएमश्री कन्या नवीन उ०मा० विद्यालय में संभागीय शालेय पिट्टू प्रतियोगिता बालक, बालिका 19 वर्ष का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग के जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा,मण्डला एव मेजबान जिला नरसिंहपुर सहित कुल 06 जिले से 170 बालक, बालिका एवं कोच,मैनेजर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा की अध्यक्षता में एवं पूर्व विधायक नरेश पाठक, श्रीमती साधना स्थापक. मिनेन्द्र डागा,चन्द्रकान्त शर्मा (मण्डल अध्यक्ष) के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती बसती पालीवाल,श्रीमती शिरोमणी चौधरी, सुरेन्द्र गुर्जर (पार्षद), शुभम् ठाकुर (पार्षद) के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम के उपरांत प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे बालक वर्ग से जबलपुर जिला विजेता एवं नरसिंहपुर उपविजेता रहा।वही बालिका वर्ग में जबलपुर विजेता एवं बालाघाट उपविजेता रहा। प्रतियोगिता उपरांत पुरुष्कार वितरण समारोह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ममता पाण्डेय, संजय राजोरिया, रीतेश राम, हर्ष पाठक, श्रीमती पूजा तिवारी(पार्षद) के करकमलो से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रकाश राजपूत जयपुर, इमाम खान, विक्रम शर्मा, ज्योति धानक, परेश शर्मा, आदित्य द्विवेदी,अजीत उपाध्याय का सहयोग रहा। प्रतियोगिता संपन्न कराने में जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय कंजर, संयोजक प्राचार्य श्रीमती लेखा कौरव, अनुज जैन, मुकेश पटेल, अजय सोनी, आरिज खान, के के दुबे, चंद्रकांत साहू, प्रशांत पटैल का सहयोग रहा।
