मलेशिया | 24 अगस्त 2025 –
मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भारत के अशोक राठौड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन मेडल अपने नाम किए। यह टूर्नामेंट 23 और 24 अगस्त को मलेशिया में आयोजित किया गया था, जिसमें दुनिया भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
अशोक राठौड़ ने 23 अगस्त को फाइट कैटेगरी में गोल्ड मेडल 🥇 और काटा (Kata) में सिल्वर मेडल 🥈 जीतकर भारतीय दल को मजबूत बढ़त दिलाई। इसके बाद 24 अगस्त को आयोजित वेपन्स कैटेगरी में भी उन्होंने गोल्ड मेडल 🥇 हासिल किया।
इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें टूर्नामेंट की ओर से ट्रॉफी और सम्मान पत्र से भी नवाजा गया। अशोक राठौड़ की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और प्रशिक्षकों में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व है।
