
गाडरवारा । स्थानीय जवाहर कृषि उपज मंडी में 31 अगस्त को जिला कुशवाहा समाज संगठन के तत्वाधान में भगवान श्री लव कुश जन्मोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है l शोभा यात्रा 31 अगस्त को प्रातः 10 बजे राहुल किराना से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जवाहर कृषि उपज मंडी में दोपहर 12:30 बजे संपन्न होगी . दोपहर 1 बजे पूजन आरती व 1,30 बजे अतिथियों का सम्मान एवं दोपहर 2 बजे से संबोधन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान सत्र प्रारंभ होगा जिसमें 10वीं 12वीं के 85% अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे । जिला कुशवाहा समाज संगठन ने सामाजिक बंधुओ से अधिक से अधिक संख्या में भगवान लव कुश जन्मोत्सव में उपस्थित होने की अपील की है ।
