बहराण साहब के विसर्जन के साथ हुआ झूलेलाल चालीसा महोत्सव का समापन
गाडरवारा । हिंदू सिंधी समाज के इष्ट देवता श्री झूलेलाल भगवान जी का चालीसा पवित्र श्री झूलेलाल मंदिर में 18 जुलाई से प्रारंभ हुआ था प्रथम शुक्रवार श्री सिंधी पूज्य पंचायत द्वारा बराना साहब की पूजा पल्लव आरती हुआ प्रसादी का कार्यक्रम शुरू हुआ था द्वितीय शुक्रवार 25 जुलाई को बह राण साहब की पूजा व भोजन प्रसादी की सेवा तुलसीदास कलवानी परिवार को मिली थी तृतीय शुक्रवार 31 जुलाई को शोभावनी व जैसवानी परिवार को यह सेवा प्राप्त हुई थी चौथा शुक्रवार 8 अगस्त को हेमवानी परिवार को बहराण साहब की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ पांचवा शुक्रवार 15 अगस्त को पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा कार्यक्रम रखा गया छठ मां शुक्रवार 22 अगस्त को मंगलानी परिवार को सेवा का बहराण साहब की पूजा व भोजन प्रसादी का सौभाग प्राप्त हुआ सातवां अंतिम शुक्रवार 29 अगस्त को बहराण साहब की पूजा ब भोजन प्रसादी की सेवा जेठवानी परिवार को सौभाग्य प्राप्त हुआ नागपुर के प्रसिद्ध भजन मंडली सुनील उदासी द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी के भजनों पर महिलाओं एवं बच्चों एवं बुजुर्गों में जमकर डांस व डांडिया किया । बहराण साहब की पूजा व पल्लव आरती के बाद भोजन प्रसादी का कार्यक्रम चला इसके पश्चात ककरा घाट में जोत विसर्जन की गई ।

